Valentine Week 2019: जानिए कब शुरू हो रहा है वेलेंटाइन सप्ताह, इस तारीख को आएंगे Rose Day, Kiss Day और आखिर में valentine day / Valentine Week 2019: जानिए कब शुरू हो रहा है वेलेंटाइन सप्ताह, इस तारीख को आएंगे Rose Day, Kiss Day और आखिर में valentine day
ValentineWeek Days 2019:Valentine Week List 2019Date Sheet, Chart, Calendar | वेलेंटाइन वीक या वेलेंटाइन सप्ताह के हर दिन का अलग महत्व है।
Dainikbhaskar.com
Feb 12, 2019, 08:15 PM IST
ValentineWeek Days List 2019 |फरवरी महीना शुरू हो चुका है और इसके साथ ही वेलेंटाइन डे (Valentine Day) का इंतजार भी। वेलेंटाइन डे तो 14 फरवरी को आता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पूरा हफ्ता वेलेंटाइन (ValentineWeek Days) से जुड़ा होता है और यह सात दिन अपने आप में खास होते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो वेलेंटाइन वीक या वेलेंटाइन सप्ताह के हर दिन का अलग महत्व है। अब जबकि हर दिन का अलग महत्व है तो जाहिर है कि इनके नाम भी अलग होंगे।
दुनिया के ज्यादातर देशों में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। इसको लेकर कई बार कुछ अलग नजरिए भी सामने आते हैं लेकिन, बावजूद इसके लोगों और खासकर युवाओं को इस दिन या कहें इस पूरे हफ्ते का इंतजार रहता है। तो चलिए, यहां हम आपको बताते हैं, वेलेंटाइन डे से जुड़े इन सात दिनों के बारे में और ये भी कि इनका महत्व क्या है।
7 फरवरी (रोज डे) : Rose Day
वेलेंटाइन वीक (ValentineWeek) की शुरुआत इसी दिन यानी 7 फरवरी पर ‘रोज डे’ से होती है। रोज यानी गुलाब। परंपरा ये है कि इस दिन लाल गुलाब से आप अपनों के प्रति प्यार का इजहार करते हैं। वैसे भी गुलाब जैसा खूबसूरत फूल दूसरा शायद ही कोई हो। लिहाजा, रोज डे गुलाब के लाल फूल के साथ ही मनाया जाता है।
8 फरवरी (प्रपोज डे) : Propose Day
अगर आप भी किसी को प्रपोज करने के लिए बेकरार हैं तो यह दिन आपके लिए है। इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग कीजिए और अपने दिल की बात जिससे आप कहना चाहते हैं, उससे कहिए। साथ में कोई खूबसूरत सा गिफ्ट यानी तोहफा ले जाना भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
9 फरवरी (चॉकलेट डे) : Chocolate Day
बात शुरू हुई है तो फिर दूर तलक जाएगी। 9 फरवरी ऐसा ही दिन है। खास ये कि इसे चॉकलेट डे कहा जाता है। यानी अपने रिश्तों को चॉकलेट की मिठास के साथ आगे बढ़ाएं। इसके स्वाद के साथ प्रेम के दो मीठे बोल और फिर कहानी अगले दिन पर जाती है।
10 फरवरी (टेडी डे) : Teddy Day
चॉकलेट से बात आगे बढ़ेगी और अब टेडी तक जाएगी। एक सॉफ्ट और खूबसूरत सा टेडी लेकर गिफ्ट कीजिए। ये आपके अपनों को इस बात का अहसास कराता रहेगा कि उनके प्रति आपकी भावनाएं इतनी ही खूबसूरत हैं।
11 फरवरी (प्रॉमिस डे) : Promise Day
प्रॉमिस डे यानी वादों का दिन। और जब वादा करें तो उसे ताउम्र निभाने का भी संकल्प करें। इसलिए तो इस दिन यानी Promise Day का अपना महत्व है और बहुत खास है। रिश्तों की अपनी अहमियत होती है और इसके लिए वादों का निभाना भी उतना ही जरूरी है।
No comments:
Post a Comment